कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों को हक दिलाने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पिछले 4 दिनों से धरना दे रहे हैं. प्रशांत किशोर के साथ आई वैनिटीवैन पर सवाल उठ रहा है. जिसका जवाब देते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य विकास ज्योति ने कहा कि प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलने वाले लोग बताएं प्रशांत किशोर ने क्या गलत किया है? गांधी मैदान में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. हजारों लोग यहां पर रोजाना आते हैं. सरकार की कितनी बड़ी लापरवाही है.
‘प्रशांत किशोर पर आज तक कभी एक केस नहीं हुआ’
मंगल पांडे प्रशांत किशोर पर सवाल उठाते हैं. खुद कभी चुनाव जीतकर सदन में नहीं गए हैं. तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन लिखवाते हैं. पप्पू यादव ने कभी छात्रों के लिए राजनीति नहीं की. आज प्रशांत किशोर को बुरा भला कह रहे हैं. प्रशांत किशोर पर आज तक कभी एक केस नहीं हुआ.
‘जनता उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी’
पहला केस छात्रों के हक की लड़ाई के लिए गांधी मैदान में अनशन पर बैठने पर हुई. प्रशांत किशोर ने अपने सरस्वती की कृपा के कारण धन अर्जित किए है. ना की भ्रष्टाचार और दबंगई से, जो लोग प्रशांत किशोर के अनशन पर उंगली उठा रहे है. जनता उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें