![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी भी तैयारी कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी जन सुराज पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके लिए पार्टी ने एक बड़ी घोषणा किया है और कहा है कि 11 मार्च तक वैसे उम्मीदवार को आवेदन देना होगा, जो चुनाव लड़ना चाहते है.
पार्टी ने मूल्यांकन के लिए तैयार किए हैं 10 मापदंड
पार्टी अपने स्तर से उसे जांच करेगी. पार्टी ने मूल्यांकन के लिए 10 मापदंड भी तैयार कर रखा है और उसके अनुसार ही पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार करेगी. केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक आर एन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ-साफ कहा है कि, विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी हमारे होंगे, उन्हें कई तरह के मापदंड से गुजरना होगा.
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी जन सुराज
पहली बार जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. इसीलिए पार्टी तीन स्तर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की जांच करेगी और अगर उसमें वह फिट रहेंगे तो फिर उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा. फिलहाल विधानसभा चुनाव लड़ने वालों को 11 मार्च तक आवेदन देना होगा. इसकी घोषणा जन सुराज पार्टी ने कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर पशुपति कुमार पारस का बड़ा ऐलान, राजद और जदयू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें