रायपुर. जापान में नए सम्राट नारुहितो की बुधवार को पारंपरिक तरीके से ताजपोशी हुई. सम्राट नारुहितो जापान के 126वें सम्राट के तौर पर बुधवार रात से शुरू होगा. इसके पहले मंगलवार शाम को उनके पिता सम्राट अकीहितो ने 30 साल सत्तासीन रहने के बाद गुलदाउदी तख्त (Chrysanthemum Throne) को छोड़ दिया था.
सम्राट अकीहितो के गुलदाउदी तख्त छोड़ने के बाद सम्राट नारुहितो के साथ रैवा (सुंदर सद्भाव) युग की शुरुआत हुई है. सम्राट नारुहितो के सत्तारुढ़ होने की रस्म महज 10 मिनट में पूरी हो गई. इस अवसर पर जापान के हजारों-लाख लोग खराब मौसम के बावजूद सड़क पर इस नए युग की शुरुआत का जश्न मनाते नजर आए. वहीं सम्राट नारुहितो के सिंहासन आरोहण के रीति-रिवाज को पूरा करते समय उनकी पत्नी मासाको के साथ राज परिवार की तमाम महिला सदस्य को प्रवेश नहीं दिया गया था.
इसके पहले मंगलवार शाम को 30 साल तक पद पर बने रहने के बाद पद छोड़ते हुए सम्राट अकिहितों ने जापान की जनता को धन्यवाद देते हुए उनके समर्थन के लिए दिल से आभार जताते हुए उम्मीद जाहिर की कि उनके सबसे बड़े बेटे के शासनकाल में देश में शांति और खुशियां होंगी. बीते 200 सालों में ऐसे पहली बार हो रहा है कि जापानी सम्राट ने अपने पद का त्याग किया हो.
सत्तारुढ़ होने के बाद सम्राट नारुहितो ने अपनी पत्नी मासाको और राज परिवार के अऩ्य सदस्यों की उपस्थिति में देश की जनता को संबोधित किया. नए सम्राट शनिवार को देश की जनता के सामने सार्वजनित तौर पर उपस्थित होंगे और जापान की जनता से बात करेंगे.