रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने खुज्जी और धरसींवा विधानसभा से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. खुज्जी में जहां जनता कांग्रेस ने जनरैल सिंह भाटिया को और धरसींवा से पन्ना लाल साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

 

जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने लल्लूराम डॉट काम से चर्चा में खुज्जी और धरसींवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने की जानकारी दी. गौरतलब हो कि धरसीवां विधानसभा से पहले विधान मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन विधान मिश्रा को प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाने के साथ उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित कर दिया है. विधान मिश्रा को दी गई नई जिम्मेदारियों के बीच अब धरसींवा से पन्ना लाल साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

कौन है जनरैल सिंह भाटिया जानिए-

जनरैल सिंह भाटिया अजीत जोगी के शुरू से ही समर्थक रहे हैं. वह जोगी से 1978 से जुड़े हुए हैं. जनरैल जोगी से साथ कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं. खुद सामने नहीं रहते पर पर्द्रे के पीछे रहकर कार्यक्रमों का प्रबंधन करते थे. इनके परिवार में कोई भी राजनीति से जुडा हुआ नहीं है. भाटिया हमेशा जोगी के साथ रहे.

जोगी के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी से विदा ले लिया. इसके बाद जोगी ने राजनांदगांव का प्रभार देते हुए लोकसभा प्रभारी बना दिया गया. रविवार को अजीत जोगी ने लोकसभा प्रभारी का जिम्मा गजराज को दे दिया और उन्हें खुज्जी विधानसभा से उम्मीदवार बना दिया.

पन्ना साहू के गांव कंचना में आतिशबाजी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने धरसीवां विधानसभा से पन्ना साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी खबर जैसे उनके ग्रह ग्राम रायपुर से सटे कचना के ग्रामीणों को मिली वे खुशी से झूम उठे. ग्रामीण आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने पन्ना साहू के घर बधाई देने पहुंच गए.

लल्लूराम डॉट कॉम ने जब पन्ना साहू से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी, अमित जोगी और पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री विधान मिश्रा का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के सभी पार्टी नेता, कार्यकर्ता ओर शुभचिंतकों के आभारी हैं, जिन्होंने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. वह सफल होकर इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे.

आपको बता दें कि पन्ना साहू धरसीवां के छोटे से गांव कचना के निवासी है. वह कचना ग्राम पंचायत से पूर्व में सरपंच भी रह चुके हैं एवं उनकी पत्नी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं.