मुंबई. दिवंगत एक्ट्रेस Sridevi की दोनों बेटीयां Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor कोरोना की चपेट में आ गई थी. एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने इस बात की जानकारी खुद दी है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ये दोनों 3 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

बता दें कि एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि वह और खुशी 3 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. 3 जनवरी से दोनों होम क्वारंटीन पर थे, लेकिन अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. हालांकि उन्होंने पिता Boney Kapoor को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है.

जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर Janhvi Kapoor ने लिखा कि ‘हाय दोस्तों, तो मेरी और मेरी बहन की 3 जनवरी को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमने बीएमसी द्वारा दिए गए होम आइसोलेशन को पूरा कर लिया है और हमारी कोविड रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है. पहले के 2 दिन काफी मुश्किल थे. फिर धीरे-धीरे चीजें ठीक हुई. फिलहाल इस वायरस से बचाने का एक ही तरीका है मास्क पहनो और वैक्सीनेट करो खुद को. सभी अपना ध्यान रखें.’

https://www.instagram.com/p/CYg1ELpv8Pn/

बता दें कि इससे पहले Janhvi ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें वह घर पर क्वारंटीन कैसे कर रही हैं ये उन्होंने दिखाने की कोशिश की थी. कभी जाह्नवी मुंह में थर्मामीटर रखे हुए दिखीं, कभी बुक पढ़ते हुए, कभी पेंटिंग करते हुए. तो कभी खुशी के साथ बेड पर लेटे हुए.

आज ही खबर मिली थी कि लता मंगेशकर और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, मालूम हो कि पिछले महीने ही अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे. लेकिन कल यानी कि सोमवार को ही अर्जुन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वैसे फिलहार पूरा परिवार घर पर ही है और अपना ध्यान रख रहा है.