एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें अक्सर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के साथ स्पॉट किया जाता है. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनकी शादी की खबरों को फिर से हवा दे दिया है.

जान्हवी ने की क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और फिर बाद में डिलीट कर दिया है. लेकिन वो तब तक वायरल हो चुका था. इस पोस्ट को फैंस उनकी शादी से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘डेट सेव कर लो 29 अक्टूबर.’ इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी के साथ-साथ डांसिंग गर्ल और फ्लाइट की तस्वीर शेयर किया था. लेकिन कुछ समय के बाद जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी ये स्टोरी डिलीट भी कर दी.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

शादी या कोई नई अनाउंसमेंट?

एक्ट्रेस के पोस्ट में डेट का जिक्र करते ही फैंस उनकी शादी का कयास लगा रहे हैं. तो वहीं, उनके इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि जान्हवी बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली हैं. साथ ही कई फैंस ने इसे जान्हवी के अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट की डेट भी बताया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं जान्हवी

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में देखा गया था. इससे पहले वो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में नजर आई थीं.