एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को हाल ही में विंबलडन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया है. ये दोनों 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स के मैच के दौरान दोनों को स्पॉट किया गया है.

पहली बार विंबलडन पहुंची थीं जान्हवी कपूर

बता दें कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को मीडिया से बात करते हुए बताया कि- ‘मैं यहां पहली बार आई हूं. यह बहुत अच्छी जगह है. जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सुना है. मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्राबेरी और क्रीम के बारे में सुना है. मैं इन्हें खाना चाहूंगी.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

विंबलडन पहुंची जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर कढ़ाई हुआ था. इसी के साथ शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) ने नीले रंग का सूट पहना रखा है. सोशल मीडिया दोनों की कई तरह की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को कई बार साथ देखा गया है. लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो इस समय राम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. इसी महिने उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है.