नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज अपनी एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने काफी कम समय में यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में खुद को ढाल सकती हैं. अपनी फिल्मों के अलावा वह स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस के कारण भी काफी चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर से जाह्नवी ने अपने हॉट अवतार से सभी के होश उड़ा दिए हैं.

Janhvi Kapoor flaunting curves in black monokini sets internet on fire  after 70 thousand bikini photos post covid recovery - 70 हजार की बिकिनी के  बाद अब ब्लैक हॉट अंदाज, कोरोना से

जाह्नवी के लुक ने उड़ाए होश

जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनकी पोस्ट में फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिल जाती है. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अवतार से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने एक के बाद एक अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया है.

Janhvi Kapoor was seen posing underwater in a printed bikini See Photos  EntPKS - जाह्नवी कपूर प्रिंटेड बिकिनी में पानी के अंदर पोज देती आईं नजर,  स्विमिंग पूल वाली PICS वायरल –

बेहद हॉट दिख रही हैं जाह्नवी

इन फोटोज में जाह्नवी को ब्लैक कलर की स्लिट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. यहां वह शीशे के सामने बैठकर पोज दे रही हैं. जाह्नवी किसी के ख्यालों में खोई नजर आ रही हैं.

उनके चेहरे पर पड़ती धूप उनके इस लुक को और चार चांद लगा रही है. उन्होंने अपने इस हॉट लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को बांधा हुआ है और कानों में गोल्डन बालियां पहनी हैं. उनके इस अवतार से नजरे हटाना भी मुश्किल हो गया है.

फैंस अब एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक कुछ लोगों ने उनके इस अवतार को हॉट बताया है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जाह्नवी के चेहरे की मासूमित पर दिल हार बैठे हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी

दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट का बात करें तो उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास ‘गुड लक जैरी’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आएंगी. फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally