एक्टर रामचरण (Ram Charan) की अपकमिंग फिल्म पेड्डी (Peddi) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं, अब हाल ही में मेकर्स ने एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

जान्हवी कपूर के स्वैग अंदाज ने खींचा ध्यान
बता दें कि फिल्म पेड्डी (Peddi) के मेकर्स ने आज 01 नवंबर के दिन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का पहला लुक और उनके किरदार के बारे में खुलासा किया है. मेकर्स ने फिल्म के दो पोस्टर जारी किया है. पहले में वो माइक पर कुछ बोलती दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने अपने ब्लाउज में गॉगल फंसा रखा है. यह उनके स्वैग अंदाज को दिखा रहा है. एक और पोस्टर में उनको खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार करते देखा जा सकता हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
कब रिलीज होगी फिल्म?
डायरेक्टर बुच्ची बाबू साना (Buchi Babu Sana) की डायरेक्शन में बनी फिल्म पेड्डी (Peddi) 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रामचरण (Ram Charan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अलावा दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
बता दें कि फिल्म पेड्डी (Peddi) का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज द्वारा हो रहा है. वहीं इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है. फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं, रत्नवेलु छायांकन, कोल्ला अविनाश कला निर्देशन और नवीन नूली संपादन का काम संभाल रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

