रायपुर। छत्तीसगढ़ का एक युवा मृणाल गजभिये साईकल से पूरे देश के चारों कोनों की यात्रा पर निकलेगा. ये साईकिल यात्रा 15 अगस्त से रायपुर से शुरु होगी. साईकिल यात्रा का मकसद देश भर के आदिवासी संस्कृति उनके खान-पान और बोली को अपनी नज़र से समझना और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाना है.
सोलो सायकल जर्नी टू फोर कार्नर आॅफ इण्डिया नाम से मृणाल साईकिल से करीब 10,000 किलोमीटर आठ महीनों में पूरा करेंगे. प्रथम चरण में रायपुर से गुजरात, दूसरे चरण में रायपुर से कन्याकुमारी, तृतीय चरण में रायपुर से लद्दाख और चौथे चरण में रायपुर से भूटान वाया पश्चिम बंगाल होते हुए मृणाल अपनी यात्रा समाप्त करेंगे.
इससे पहले मृणाल 24 अप्रैल 2016 से 24 जुन 2016 तक पूरे छत्तीसगढ़ की यात्रा साईकिल से कर चुके हैं. इस दौरान वे 26 जिलों में पहुंचे और 2345 कि.मी. की कुल यात्रा 2 माह में पूरा किया. मृणाल ने उत्तराखंड राज्य तहसील भटवारी ग्राम कोटियाल में स्थित नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ माइंटेरिंग से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.