प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिले के फड़फड़ी पारा क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने विवाद के दौरान तैश में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया और अपने हाथ की नस काट ली। स्थिति गंभीर देख पड़ोसियों ने तुरंत कोतवाली थाना को सूचना दी।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान खून से सने घायल पति जगदीश देवांगन को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि पति फिलहाल अस्पताल में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोग घटना को लेकर सकते में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह मामला इतनी गंभीर स्थिति में बदल जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के सभी पहलुओं का पता लगाने की कोशिश करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H