प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने बाहरी क्षेत्रों से अवैध धान के प्रवेश को रोकने के लिए चेकपोस्ट स्थापित कर निगरानी भी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बलौदा तहसील के अंगारखार और हरदीविशाल गांवों में विशेष छापेमारी के दौरान कुल 183 बोरी अवैध धान और एक वाहन जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक, अंगारखार गांव में सुमीत लहरे के कब्जे से 113 बोरी धान (मात्रा: 45.20 क्विंटल) जब्त की गई। वहीं हरदीविशाल में अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से 70 बोरी धान (मात्रा: 28 क्विंटल) और वाहन जब्त किया गया।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि जिले में अनियमित धान भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और ऐसे मामलों में तुरंत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस कार्रवाई के बाद जिले में धान की अवैध खरीद-फरोख्त और परिवहन में गिरावट आने की संभावना है। प्रशासन का उद्देश्य किसानों और सरकार दोनों के हित में धान की सही खरीदी और भंडारण सुनिश्चित करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H