रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा. जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर सड़क खून से लाल हो गई. शनिवार को देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक वृद्ध महिला को चपेट में ले लिया. उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपोस की है. जहां सड़क किनारे चल रही एक महिला को ट्रक चालक ने कुचल दिया. घटना में महिला की मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया. मृतका के परिवार को 25 हजार रुपए मुआवजा राशि दिलवाई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
डभरा क्षेत्र में शनिवार देर रात को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वाहन में 8 लोग सवार थे. घटना डभरा थाना क्षेत्र के भदरी चौक के पास की है. जिसमें कैप्सूल ट्रक ओर बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमे बोलेरे सवार 2 महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं घायल 5 लोगों को खरसिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक खेमा दास अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आये हुए थे और लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना में विद्युत विभाग की जूनियर इंजीनियर नेहा महंत ओर उसके दस माह के बेटे की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.