रवि गोयल,जांजगीर। जिले में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब खुलेआम अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जांजगीर जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सामने आया है, जहां के आदतन अपराधियों ने एक युवक को खुलेआम मारपीट करते हुए उसके पास रखे 45 हजार लूट लिया. इसके साथ ही युवक को जहर देकर मारने की कोशिश भी की.
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और 24 घंटों के अंदर तीन में से दो आरोपियों राजकुमार जायसवाल और भूपेंद्र सहारे को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले का मुख्य आरोपी गोलू उर्फ रजत दीवान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 328, 394 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.