शैलेन्द्र कुमार श्रीवास,अकलतरा। छत्तीसगढ़ का जांजगीर जिला. जहां से 21 किमी दूर कोटमी सोनार गांव है. यह गांव मगरमच्छों के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र के निवासियों ने मगरमच्छ को अपनी औलाद की तरह सालों से पाल रखा है. मगरमच्छों के कारण गांव को एक नई पहचान मिली है. पूरे देश भर में एकमात्र एकल मगरमच्छ पार्क स्थापित किया गया है और इस पार्क में 300 से अधिक मगरमच्छ मौजूद हैं. जिसे देखने दूर-दूर से लोग जुटते हैं.

अब ठंड का मौसम आ गया है. ऐसे में मगरमच्छ देखने व पिकनिक मनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. लेकिन देखने रोजाना हजारों लोग पहुँच रहे हैं. पार्क में कैंटीन, गार्डन, झूले, व गाड़ी स्टैंड की समुचित व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई है, जो वन विभाग के लिए आय का स्तोत्र बने हुए हैं. दूर तक देखने के लिए टावर भी बनाया गया है. वही यहाँ प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल माहौल होने से कई प्रवासी पक्षियों का आना होता है जो इस पार्क में चार चांद लगाते हैं.

गांव के लोग मानते हैं देवता

इस गाँव के लोग मगरमच्छ को देवता मानते हैं. कोटमीटमी गांव के बगल में एक कर्रा नाला है. जिसमें बने बांध में भी सैकड़ों मगरमच्छ है, जो कभी भी कोटमी गांव में घूमते आसानी से देखे जा सकते हैं और बरसात के दिनों में छोटे छोटे मगर खेतों और मैदानों में भी आसानी से देखे जा सकते हैं.

जिस पर किया हमला वहीं कर रहा उनकी सेवा

आज से 13 साल पहले प्रजननकाल के दौरान जब कुछ युवकों ने एक मगरमच्छ को छेड़ा तो उसने मंदिर के सीताराम दास पर हमला कर दिया. उसके बाएं हाथ को घसीटते हुए पानी में ले गए. सीताराम का अब एक हाथ नहीं है. इसके बावज़ूद सीताराम आज भी मगरमच्छों के साथ ही जीवन बिता रहे हैं.

ये हैं बाबा की अंतिम इच्छा

मगरमच्छ को बच्चों की तरह सेवा करने वाले (सीताराम दास) बाबा का कहना है कि सोनमणि बोरा के द्वारा बहुत काम किया गया है. उनकी अंतिम इच्छा है कि मौत के बाद शव को मगरच्छों को ही खिला दिया जाए. कोटमी स्टेशन पैसेंजर हालटिंग स्टेशन है और हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर बिलासपुर जोन में है.

सैलानी उठा रहे पार्क का लुत्फ

पार्क में घूमने आए सैलानी वर्षा देवांगन का कहना है कि पार्क बहुत अच्छा है. जिसमें बहुत सारे मगरमच्छ है. पार्क में गार्डन काफी अच्छा है. झूले है बहुत सारे है. जिससे यहां का वातावरण अच्छा है. वहीं राजा का कहना है कि बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट है. मैं पहली बार आया बहुत मजा आया.