रवि गोयल,जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में रिश्वत मांगने वाले पटवारी गुलजार सिंह पर गाज गिर गई है. एसडीएम ने वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका बड़ा असर हुआ है. पटवारी अपने काम के एवज में किसान से लेन-देन की बात कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई 

पूरा मामला जांजगीर जिले के डभरा ब्लॉक का है. यहां पदस्थ पटवारी गुलजार सिंह काम के एवज में किसान से घूस मांग रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. डभरा एसडीएम आर.पी. आंचला ने मामले में न केवल संज्ञान लिया, बल्कि पटवारी को निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो पर पटवारी से अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. कलेक्टर के निर्देश पर छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्रवाई हुई है.

काम के एवज में पटवारी मांग रहा था पैसे 

बता दें कि वायरल वीडियो में पटवारी गुलजार सिंह यह बोलते नजर आ रहा है कि बिक्री छांट के 4 हजार रुपए लूंगा. मौके पर जाने का 3 हजार लूंगा. जब किसान एडवांस पैसे देने लगा, तब पटवारी ईनामदारी दिखाने लगा. बताया जा रहा है कि पटवारी गुलजार सिंह लंबे समय से किसानों से अवैध वसूली कर रहा है. मगर मजबूर किसान कभी सामने नहीं आ पाते थे. इस बार पटवारी गुलजार सिंह से प्रताड़ित होकर एक किसान ने इसे सबक सिखाने की ठान ली. रिश्वतखोर पटवारी की सारी करतूत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material