रवि गोयल,जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की देर रात संदिग्ध मौत हो गई है. अब एसपी पारूल माथुर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने कहा है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट (हृदय की धड़कन रुकने) से मौत होने की बात सामने आई है.
आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत के मामले में पुलिस का कहना था कि देर रात आंधी तूफान की वजह से टूटे थे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. जबकि परिजन सहित कई राजनीतिक पार्टी ने हत्या की आशंका जाहिर की है. आरक्षक पुष्पराज सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता था.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः आरक्षक की मौत, FB पर किया था पोस्ट.. मेरी मौत की जिम्मेदार होंगी SP
पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में
मृतक आरक्षक पुष्पराज फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार पोस्ट किया करता था. हाल ही में उसने फेसबुक में पोस्ट किया था जिसमें जिले के उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी. इसके पूर्व भी जिले में जुआ सट्टा को लेकर पुलिस विभाग के खिलाफ पोस्ट किया था. तब पुष्पराज का कहना था कि उसके पास पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार का कई सबूत है. जिसे जल्द ही वह सबके सामने लाने वाला है. इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- मिसाल: अपने दादा और पिता की तरह आरक्षक पुष्पराज सिंह भी निकला दिलदार, एक साल का वेतन किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान
पीएम रिपोर्ट के बाद अब उठ रहे कई सवाल
तीन डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के साथ आरक्षक के शव का पोस्टमार्टम किया है. उसकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें डॉक्टरों ने कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट (हृदय की धड़कन रुकने से मौत) का कारण बताया है. वही सुबह तक करंट से आरक्षक की मौत को लेकर खबर आ रही थी, मगर शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर पुष्पराज सिंह के गले में तार फसने के बाद वह उसे निकाल सकता था, फिर तार फसने की वजह से मौत होना समझ से परे है.
इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, माफी भी मांगी
पुलिस बता रही मामले को दुर्घटना
इस मामले में पुलिस ने इसे दुर्घटना बताया है. जांजगीर कोतवाली थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने बताया कि कल देर रात करीब 11:30 बजे पुष्पराज अपनी स्कूटी से केरा रोड शराब भट्टी के पास से जा रहा था. आंधी तूफान के कारण कई बिजली के तार सड़क में झूल रहे थे. ऐसे ही एक तार की चपेट मैं आकर वह स्कूटी से गिर गया. 112 के माध्यम से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपने एक साल का वेतन किया था दान
कोरोना से जब पूरा प्रदेश जूझ रहा था तब आरक्षक पुष्पराज सिंह ने नंवबर 2020 में अपना एक साल का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने ट्वीटर अकाउंट में फोटो और लेटर पोस्टर कर तारीफ की थी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक