रवि गोयल,जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में मरने से पहले पति ने पत्नी को अपने अय्याशी की कहानी सुनाई. उसने पत्नी को बताया कि वो सोशल मीडिया पर एक महिला से अश्लील वीडियो चैटिंग किया करता था, जिसने उसका वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर उससे 14 लाख रुपए वसूल लिए. जिसे सुनकर पत्नी भी हैरान हो गई. लेकिन मामला संगीन था, इसलिए उसने न्याय दिलाने को ठान लिया. अब मामले में दो महिला समेत 3 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.
पूरा मामला नवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा का है, जहां अवैध वसूली मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो महिला आरोपी भी शामिल है. पति रेशम लाल ने मरने से पहले अपनी पत्नी सोनिलता को अपनी अय्याशी की कहानी बताई थी. उसने बताया था कि उसका निशा नाम की महिला से फेसबुक और व्हाट्सएप में चैटिंग किया करता था. दोनो में निजी बाते भी होने लगी थी. महिला ने दोनों का अश्लील वीडियो भी बना लिया.
जिसके बाद निशा ने रेशम लाल को ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 महीनों में 14 लाख रुपए वसूल लिए. यह सारी बात रेशम लाल ने मरने से पहले अपनी पत्नी सोनीलता को बताई. पति के मरने के बाद सोनीलता ने मामले की शिकायत नवागढ़ थाने में की थी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 2 महिला ओर एक पुरुष शामिल है.
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार महिला सुजाता बोहिदार और रंजीता बोहिदार ही नाम बदलकर फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी. इन्हीं लोगों ने रेशमलाल से बातचीत की और अश्लील वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर अवैध वसूली भी की. दोनों महिला के साथ उनका एक साथी विजय रात्रे भी शामिल है, जो महिलाओं के साथ रहता था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 3 बैंक पासबुक, 4 एटीएम, 1 बाइक, 1 मोबाइल, 10 सिम समेत कुल 1 लाख 70 हजार का सामान जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी सुजाता बोहिदार, विजय रात्रे और रंजीता बोहिदार के खिलाफ धारा 384 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक