हेमंत शर्मा, इंदौर। Janmashtami 2024: आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। इंदौर के इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण को जन्म लेते हुए देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन इस दौरान पुलिस प्रशासन की बेहद लापरवाही को दर्शाने वाली तस्वीर देखने को मिली है। जहां अधिकरियों ने पुलिस कर्मियों को व्यवस्था संभालने के काम में लगा दिया और खुद कुर्सी में बैठकर मोबाइल चलाते रहे।

दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर इंदौर के स्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जोन 2 के थानों का पुलिस बल और ट्रैफिक जवान तैनात किए गए थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बजाय ACP कृष्ण लाल चंदानी, जिन पर व्यवस्थाओं की निगरानी की जिम्मेदारी थी, वे मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दिए। 

इस दौरान पुलिसकर्मी और ट्रैफिक जवान पूरी तत्परता से भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे। लेकिन एसीपी साहब की लापरवाही ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे समय में जब भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था पर ध्यान देना अति आवश्यक है। ऐसे में जिम्मेदारी छोड़कर कैसे जिम्मेदार अधिकारी फोन पर व्यस्त रह सकते हैं। 

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पत्नी के साथ शिव जी का लिया आशीर्वाद, नंदी के कान में कही मनोकामना

इस तरह की तस्वीर इंदौर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। क्या इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह दबकर रह जाएगा? इंदौर के नागरिक इस पर प्रशासन से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।

केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार समेत मंदिर में किए दर्शन

इंदौर जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इंदौर के स्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस बीच केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार सहित स्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण के दर्शन किए और आरती में भाग लिया।

विजयवर्गीय हर साल इस विशेष पर्व पर स्कॉन मंदिर पहुंचकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेते हैं। इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ मिलकर भगवान की आरती की और श्रद्धा से झुके। मंदिर में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भी इस पवित्र जन्म अष्टमी पर श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस बार जन्माष्टमी पर खास तौर पर युवाओं की भारी उपस्थिति देखी गई। भक्ति में डूबे युवाओं ने भजन गाकर पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया। हर तरफ ‘हरे कृष्ण, हरे रामा’ के स्वर गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा। मंदिर में भक्तों की इस आस्था और भक्ति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं भगवान कृष्ण अपने भक्तों के बीच उपस्थित हों।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m