राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. विधानसभा चुनाव के बाद कांकेर कलेक्टर रानू साहू अचानक फुल फॉर्म में आ गई हैं. लगातार जिले के शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम अचानक वे भानुप्रतापपुर पहुंची और स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय व जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया.

जनपद पंचायत कार्यालय में शाम 5 बजे जनपद पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारी-कर्मचारी नदारद थे, जिससे कलेक्टर का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन रोकने के आदेश तहसीलदार आनंद राम नेताम को दिया. कलेक्टर के इस निरीक्षण से भानुप्रतापपुर के सभी शासकीय कार्यालयों में हड़कंप मच गया. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में सभी कार्यालयों की दशा और दिशा में कुछ सुधार आएगा और बेलगाम हुए कर्मचारी समय पर काम करने एवं कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.