पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जनपद उपाध्यक्ष समेत 9 सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जनपद सीईओ के खिलाफ शिकायत की है. कमीशनखोरी व नियम विरुद्ध नियुक्ति के अलावा उपयंत्री को एजेंसी बनाकर उनके नाम से लाखों रुपए के आहरण का आरोप लगाया है.

देवभोग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सूखचन्द बेसरा के नेतृत्व में 11 जनपद सदस्यों ने देवभोग जनपद सीईओ एमएल मंडावी के खिलाफ देवभोग के दौरे पर आये कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने पंचायतों के निर्माण कार्यो के एवज में काटे जाने वाले चेक में 5 प्रतिशत कमीशन लेने के अलावा कई गम्भीर आरोप लगाते हुए सीईओ को हटाने की मांग की. कलेक्टर ने जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है.

सूखचन्द बेसरा ने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर सीएम व पंचायत मंत्री के पास भी जाएंगे, क्योंकि सीईओ कहते है कि कांग्रेस सरकार में मेरे रिश्तेदार भरे पड़े है. मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मामले में सीईओ मंडावी का पक्ष जानने उनसे फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताया.

जनपद सदस्यों ने ज्ञापन में बताया है कि 14वें वित्त की राशि आहरण की अनुमति के लिए पंचायतों से 20 प्रतिशत कमीशन लेते हैं. दो कम्यूटर ऑपरेटरों से लेन-देन कर लिपिक बना दिया गया है, जबकि इसके लिए जनपद के प्रस्ताव लेना था. इसके लिए फर्जी प्रस्ताव लगाने का आरोप लगाया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि आरईएस विभाग के उपयंत्री को एजेंसी दर्शा कर 5 लाख रुपये से ज्यादा का चेक उसके नाम से नियम विरुद्ध जारी किया गया है.