कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: उपचुनाव के बाद जनसुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है. बिहार में जनसुराज लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. जनसुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने आज सोमवार (9 दिसंबर) को प्रेस-कांफ्रेंस कर नए कोर कमेटी की घोषणा की है.
125 सदस्यों के कोर कमेटी की घोषणा
जनसुराज नेतृत्व परिषद’ की 125 सदस्यों की कोर कमेटी की घोषणा हुई है. पार्टी ने पूरे बिहार भर से जमीनी स्तर के नेताओं को चुना है. यह लोग जिले में संगठन को बनाने का काम करेंगे. इस लिस्ट में 22 दलित 28 ईबीसी जनरल कैटिगरी से 14 एसटी कम्युनिटी से दो और बैकवर्ड से 37 अल्पसंख्यक से 25 लोगों को कोर कमिटी में रखा है. इसमें 20 महिलाओं का भी नाम शामिल हैं.
संगठन की मजबूती के लिए कमेटी का गठन
जनसुराज ने नई कोर कमेटी की घोषणा कर संगठन को मजबूत करने का काम किया है. कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने साफ-साफ कहा कि, बिहार के सभी जिलों में हमें संगठन को मजबूत करना है. इसीलिए कुछ कमेटी की गठन किया गया है. कोर कमेटी में सभी जाति सभी वर्ग और सभी धर्म के लोगों को हमने स्थान देने का काम किया है. हमें उम्मीद है कि यह लोग मिलकर पूरे बिहार में हमारे संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें