बेतिया: बेतिया पुलिस ने प्रशांत किशोर के दल जन सुराज के एक नेता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नेता राज किशोर चौधरी पर स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई के साथ धक्का-मुक्की करने और बंधक बनाने का आरोप है. पूछताछ के बाद पुलिस ने राज किशोर चौधरी को जेल भेज दिया है.
जेई ने 2 लोगों पर दर्ज कराया था FIR
बता दें कि मामला 24 अक्टूबर, मनुआपुल थाना क्षेत्र मेहंदीयाबारी गांव का है. जहां जेई राकेश कुमार जन सुराज नेता राजकिशोर चौधरी के घर स्मार्ट मीटर लगाने गए थे. मीटर लगाने के क्रम में जेई राकेश कुमार के साथ दुर्व्यव्हार किया गया. आरोप है कि किशोर चौधरी ने जेई के साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. मामले में जेई ने आरोपी राज किशोर चौधरी समेत 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- ‘बिहार से शराबबंदी हटा देनी चाहिए’, कांग्रेस विधायक ने CM नीतीश को दिया ये सुझाव
घटना के बाद से फरार था राज किशोर
मामले पर बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि, सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी राज किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनुआपुल थाना अंतर्गत स्मार्ट मीटर बदले जाने के क्रम में बिजली विभाग के जेई के साथ दुर्व्यवहार मामले में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की गई. जिसके बाद फरार अभियुक्त राजकिशोर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा मिलने पर भड़की भाभी, बीच सड़क पर देवर को धुना, जानें क्या है पूरा मामला?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें