कुंदन कुमार, पटना. Jansuraj Poster: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे प्रशांत किशोर पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. इस बीच कल सोमवार को पटना पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उनपर प्रतिबंधित जगह धरना प्रदर्शन करने का आरोप लगाया था, जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने र्शत के साथ बेल लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल लाया गया.
पोस्टर के जरिए सीएम पर साधा निशाना
हालांकि इस बीच देर शाम उनके वकिल ने 25 हजार मुचलके के साथ बॉन्ड भर दिया, जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट ने उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी. वहीं, आज मगंलवार (7 जनवरी) को पटना की सड़कों पर उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए जन सुराज ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
‘श्रमजीवी पकड़ नालंदा चले जाएंगे चाचा जी’
जनसुराज पार्टी के द्वारा लगाया गए पोस्टर में लिखा गया है कि, मकर संक्रांति के बाद चाचा जी श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ नालंदा चले जाएंगे. पोस्टर में श्रमजीवी एक्सप्रेस को तस्वीर भी बनी है और ट्रेन के बाहर नीतीश कुमार को तस्वीर बनाई गई है. पोस्टर में ये भी लिखा गया है की कुछ लेकर जाएंगे कुछ देकर जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने अटलकों पर लगाया था विराम
गौरतलब है कि बिहार में पिछले कई दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि, नीतीश कुमार मकर संक्रांति के बाद महागठबंधन के साथ चले जाएंगे और तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. हालांकि सीएम ने इस मुद्दे पर खुद ही बयान देकर इस चर्चा को विराम दे दिया था. उन्होंने कहा था कि, हम एनडीए में ही रहेंगे कहीं नहीं जाएंगे.
वहीं, अब जनसुराज पार्टी ने एक पोस्टर लगाकर मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार को गद्दी छोड़ नालंदा जाने की चर्चा कर दी है, जिसको लेकर लोग अब इस पोस्टर के अर्थ को समझने में बेताब दिख रहे है. आखिर जन सुराज इस पोस्टर के जरिए क्या कहना चाहता है, ये तो समय बताएगा लेकिन पोस्टर लगाकर मकर संक्रति के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल होने का इशारा जरूर दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें