कवर्धा। मुख्यमंत्री के गृह जिले कवर्धा में सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने कवर्धा और पांडातराई बंद का आह्वान किया है. हालांकि जैसे ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद कराने पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस JCCJ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भोरमदेव थाने ले ही जा रहे थे कि कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. JCCJ कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी से कूद गए. बहरहाल किसी तरह से उन्हें काबू में करके पुलिस उन्हें कवर्धा उपजेल ले गई. फिलहाल कार्यकर्ताओं को वहीं रखा गया है.

इस मौके पर JCCJ कार्यकर्ता सोनू चावला और पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम दास अनंत भी मौजूद रहे.

मरवाही विधायक अमित जोगी के आरोप

 

बता दें कि मरवाही विधायक अमित जोगी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि जब कोई व्यक्ति आत्मदाह जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होता है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो व्यक्ति कितना निराश हो चुका है और उसे न्याय मिलने की सारी संभावनाएं क्षीण हो चुकी हैं. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन में भारी करप्शन है, जिसका शिकार पीड़ित और उसका परिवार हुआ.

गौरतलब है कि पीड़ित बच्चूलाल और उसकी पत्नी सुनीता नगर पंचायत पिछले 9 महीने से स्वीपर के पद पर काम कर रहे थे. दोनों का वेतन 7-7 हजार रुपए था. पीड़ित की पत्नी सुनीता का कहना है कि दोनों को कुल 9 हजार रुपए हर महीने मिलते थे और वे 5 हजार रुपए नगर पंचायत अध्यक्ष को जमा कर देते थे. उसका कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे मांगे, तो दोनों को 1 नवंबर को नौकरी से निकाल दिया गया.

पति-पत्नी दोनों की नौकरी छूट जाने और पैसे नहीं मिलने से बच्चूलाल काफी परेशान चल रहा था. पीड़ित को 3 बेटियां और एक बेटा है.

बता दें कि बच्चूलाल को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामले में जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है और जिला कलेक्टर को मामले की जांच और बच्चू लाल को बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने अपर कलेक्टर पी.के. मिश्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

सांसद अभिषेक सिंह और कलेक्टर कबीरधाम नीरज बंसोड़ ने अम्बेडकर अस्पताल पहुंचकर बच्चूलाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके इलाज के बारे में डॉक्टरों से चर्चा कर उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए.