रायपुर। नगरीय प्रशासन विभाग की चर्चा में जनता कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह ने राजधानी के स्काई वॉक की चर्चा करते हुए कहा कि 50-60 करोड़ क्या मायने रखता है. मैं सत्ता में रहता तो कहता कि बुलडोजर चलाइये. उसको जमींदोज करवा दीजिये या बना दीजिये, बीच में मत छोड़िए. प्राइम लोकेशन पर जमीन पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश में हैं.
धरमजीत सिंह ने चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय से कहा कि आप भूलिए की 3 साल पहले आपने अमर अग्रावल को हराया. आपकी लाइन और लेंथ बिगड़ रही है. 15 साल में क्या किया उससे तीन उंगली आपकी तरफ़ उठती है. सिवरेज असफल योजना थी. सीवरेज में पानी नहीं जाएगी. ना अमृत मिशन से पानी आखिरी तक नहीं आएगा. गिलहरी दो कदम आगे और दो कदम पीछे जाती है, इसलिए दुर्घटना का शिकार हो जाती है.
जनता कांग्रेस ने कहा कि पेयजल की योजना लोरमी में बनाई, इरिगेशन को एनओसी देना था, जिसे उन्होंने नहीं दिया. दो साल से अटका है. टेंडर से पहले एनओसी हो जाना चाहिए. स्मार्ट सिटी में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नहीं रखा गया है. 50 बसें बिलासपुर की खड़ी है. कंडम हो रही है. उनको बनवा के चलवाये. कुछ ऐसा करिये की उपयोग हो उसका.
इसे भी पढ़ें : छग विधानसभा : स्वास्थ्यकर्मियों और मितानिनों का उठा मुद्दा, जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों का वॉकआउट…
इसके साथ ही कहा कि लोरमी में मेरी फोटो ना लगवाइए, लेकिन एक प्रतीक्षालय बनवा दीजिये. I Love Lormi या My Lormi लोरमी का बोर्ड लगवा दीजिये. लोरमी में रिवर व्यू बने, मनियारी में साल भर पानी रहता है. सामुदायिक भवन के 75 लाख की स्वीकृति करा दीजिये. हमारे मेयर को पैसे नहीं देते. न्यायधानी का भी सम्मान करिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक