खैरागढ़। जनता कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि, जनपद सदस्य समाज प्रमुखों सहित सैकड़ों पंच-सरपंच और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस में शामिल कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह को याद करते हुए कहा कि वे भी चाहते थे कि हम सब कांग्रेस में शामिल हों. आज उनकी इच्छा पूरी हो गई है. बाक़ी साथी भी घर वापसी करेंगे.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि भूपेश बघेल के जैसा सशक्त मुख्यमंत्री मिला है. उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का गौरव वापस लौटा है. कार्यकर्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी के प्रति आभार जताया, जिनके सहयोग से यह कांग्रेस प्रवेश सुगम हो सका. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कहा कि वे कांग्रेस मूल के ही लोग हैं. कांग्रेस से कभी अलग महसूस ही नहीं किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देवव्रत सिंह भी घर वापसी चाहते थे, किंतु आज वो हमारे बीच नहीं रहे. उपस्थित जनता कांग्रेस के सभी साथियों की घर वापसी पर मैं बधाई-शुभकामनाएँ देता हूँ. इससे निश्चित तौर पर कांग्रेस को मज़बूती मिलेगी आगे सभी को मिल कर एक साथ पार्टी की मज़बूती के लिए कार्य करना है.

कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने भी देवव्रत सिंह को स्मरण किया बताया कि देवव्रत सिंह भी घर वापसी चाहते थे, और हर जगह खुल कर कांग्रेस से पक्ष में अपना समर्थन भी व्यक्त करते थे. मरवाही में भी उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में कार्य किया. आप सभी का घर वापसी का हम स्वागत करते हैं, सभी को एक जुट हो कर आगे काम करना है.

प्रवेश कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिरीष मिश्रा विधायक प्रतिनिधि, लक्ष्मण विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि, मोहन भारती विधायक प्रतिनिधि, किशुन मिर्चे प्रदेश महामंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व महंत सतनामी समाज, सरपंच प्रांजल सिंह, चंद्रकमल बंजारे, कुंवरियाजती पटेल, धनुष साहू, ललित साहू, रेखा पाल, राजेश भारती, सेवन वर्मा, चेतन मानिकपुरी, गणेश धुर्वे, खेदू साहू, खुमेश बंजारे, केशव पटेल सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजक ममता राजेश पाल, दयालु वर्मा, शिरीष मिश्रा, किशुन मिर्चें थे.