रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में रायपुर उत्तर की सीट पर अधिकृत प्रत्याशी को लेकर बनी असमंजसता आखिरकार दूर हो गई. रिटर्निंग ऑफिसर के नितिन भंसाली के नामांकन को रद्द किए जाने के साथ अमर गिडवानी का रास्ता साफ हो गया.

अमर गिडवानी के नामांकन को स्वीकार किए जाने के बाद नितिन भंसाली ने कहा कि मुझे फार्म भरने का बहुत कम समय मिला. मेरे फार्म में त्रुटियां थी इसलिए मेरा फार्म रिजेक्ट हुआ है. मुझे कोई दुख नहीं. अमर गिडवानी ने मेरे बड़े भाई हैं. अमर के लिए पूरा सहयोग करूँगा, आगे भी करता रहूंगा. वो चुनाव जीतने जा रहे हैं. वहीं अमर गिडवानी ने अजीत जोगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2 साल तक मैने मेहनत की है. बड़े अंतर से चुनाव जीतूंगा. बी फार्म को लेकर बनी असमंजसता के दूर होने के बाद नितिन भंसाली और अमर गिडवानी एक-दूसरे के साथ जीत का निशान दिखाते हुए नजर आए.

कांटे का है रायपुर उत्तर में मुकाबला

रायपुर उत्तर की सीट बीते चंद दिनों के घटनाक्रम की वजह से लगातार चर्चा में है. एक तरफ भाजपा में श्रीचंद सुंदरानी की दावेदारी को लेकर उहापोह की स्थिति थी, तो वहीं कांग्रेस भी सीट को लेकर काफी सोच-विचार कर फिर से कुलदीप जुनेजा को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद जनता कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर बनी असमंजसता ने रही-सही पूरी कर दी है. कुल मिलाकर रायपुर उत्तर में एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.