रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रदेश में किसानों की पूर्ण कर्ज माफी और पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 18 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगी. इस संबंध में सोमवार को हुई पार्टी की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सोमवार को रायपुर स्थित सागौन बंगले में विधानसभा चुनाव के परिणामो को लेकर समीक्षा बैठक हुई. पार्टी संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी की अध्यक्षता में विधायक धर्मजीत सिंह, रेणु जोगी, देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक अमित जोगी की उपस्थिति में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के सभी 50 प्रत्याशी, भंग संगठन के सभी पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. जिन्होंने चुनाव के दौरान हुई सभी बातों को, अपनी शिकायतों को और अपने सुझाव दिए. अध्यक्ष अजीत जोगी ने सभी की बातों को सुनने के बाद उन पर पूरी गंभीरतापूर्वक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया.

अजीत जोगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों पर चिंतन-मंथन किया उसके पश्चात् 21 सूत्रीय चुनाव परिणामो को लेकर अपनी समीक्षा बड़ी इमानदारीपूर्वक से की, जहां खांमिया पाई उसे स्वीकारा, जहां कमी रह गई है उसे अब सुधारेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव पर हमारी पार्टी चुनाव लडे़गी, और समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करेगी.