रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने केलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने निर्णय लिया है. इस संबंध में पार्टी की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने जरूरी समर्थन के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से निर्णय का समर्थन करने पत्र लिखा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, जिस कारण सरकार के कामकाज का विस्तार पूर्वक विश्लेषण होना चाहिए. हमारे गठबंधन को 7 सीटें मिली थी. फिलहाल, अभी हमारे 6 विधायक हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियम 1/3 नियम के अनुसार 10% विधायक सरकार के मंत्रीपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. इसके लिए मैं 3 लाइन की व्हिप जारी कर रहा हूँ कि हमारे द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के विधायक भी इसमें साथ दें, इस प्रस्ताव का समर्थन करें क्योंकि विधानसभा में यही एक ऐसा शस्त्र है, जिसमें आप एक-एक विषय पर गहन चर्चा कर सकते हैं.