सुशील सलाम,कांकेर. जिले में जर्जर हो चुके सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आये दिन हादसे और उड़ रही धूल से शहरवासी परेशान हो गए है. जिसको लेकर जनता के साथ एक जुट होकर कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कहा कि यहां पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अपने कई मांगों को लेकर लोग पुराने बस स्टैंड में इकठ्ठा हो रहे है. सड़कों पर बसों की स्पीड़ पर लगाम और सड़कों में उड़ रही धूल जैसे कई तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान भीड़ उपद्रव ना करे इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रही.

ये हैं प्रमुख मांगे…

– कांकेर शहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत तत्काल करावें.
– राजमार्ग में उड़ रही धूल की समस्या से तत्काल निजात हेतु उपाय कार्य पर लाया जाए.
– बस मालिकों एवं स्थानीय एजेंटों को तत्काल आदेश जारी कर उनकी स्पीड पर लगाम लगाई जाए.
– स्थानीय बस स्टैंड में सभी बसों को लगभग 5 से 10 मिनट रुकवाया जाए ताकि महिला यात्रियों को टॉयलेट सुविधा उपलब्ध हो सके.
– बसों द्वारा इन मांगों को पूरा ना करने पर कड़ी कार्यवाही की जाए.
– बस स्टैंड एवं सोशल मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से यात्रियों को शिकायत हेतु फोन नंबर तत्काल स्थानीय विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाये.