रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की आज प्रथम पुण्यतिथि है. इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने गौरेला स्थित उनके समाधि स्थल पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व मरवाही के पूर्व विधायक अजीत जोगी का 29 मई 2020 को निधन हुआ था. वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली थी. मरवाही के तत्कालीन बीजेपी विधायक राम दयाल उइके के सीट खाली करने के बाद वर्ष 2001 में हुए उपचुनाव में अजीत जोगी ने 50 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी. इसके बाद अपने जीवनकाल में हमेशा मरवाही से अपराजेय रहे.

इसे भी पढ़ें : सांसद महुआ का करारा तंज, 30 मिनट की देरी पर इतना हंगामा, 15 लाख के लिए 7 साल और वैक्सीन के लिए महीनों का इंतजार…

मरवाही क्षेत्र में जन्मे अजीत जोगी ने अपनी स्कूली शिक्षा दीक्षा प्राप्त की, उसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नही देखा. इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद उन्होंने कुछ दिन अध्यापन कार्य किया, जिसके बाद पहले आईपीएस और फिर आईएएस चुने गए और प्रशासनिक सेवा में जुट गए. कांग्रेस हाईकमान के कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया और इसके बाद राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए.

इसे भी पढ़ें : अभिनेता Randeep Hooda को एंबेसडर के पद से हटाया, संयुक्त राष्ट्र ने इस वजह लिया फैसला…