Virat Kohli: साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज विराट कोहली के लिए सिर्फ एक और द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, बल्कि यह उनके करियर के एक और ऐतिहासिक मोड़ की शुरुआत हो सकती है. वो कुमार संगकारा को एक खास मामले में पछाड़ सकते हैं.

Virat Kohli: टीम इंडिया इस वक्त रेस्ट कर रही है. हाल में उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली थी. टेस्ट में उसे हार मिली, जबकि वनडे और टी20 सीरीज में जीत दर्ज की. अब इस साल यानी 2025 में भारत का एक भी मैच नहीं है. साल खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. इसके बाद 2026 का आगाज होगा. नए साल में टीम इंडिया सबसे पहले न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जहां वो पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, फिर 5 टी20 मुकाबले होंगे. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा दिखेगा.

टीम इंडिया के लिए नए साल यानी 2026 की शुरुआत बेहद खास होने वाली है. इसके पीछे की वजह हैं विराट कोहली. लंबे समय बाद जब टीम इंडिया नए साल में मैदान पर उतरेगी, तो सभी की निगाहें एक बार फिर विराट पर होंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में होगा. फिर दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट और 18 जनवरी को इंदौर में सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मैच होगा. इस सीरीज के पहले ही मैच में अगर कोहली 42 रन बना लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को एक खास मामले में पीछे छोड़ देंगे.

आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड?

यहां जिस रिकॉर्ड की बात हो रही है, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. 42 रन बनाते ही कोहली टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और संगकारा का रिकॉर्ड टूट जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 28,016 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 27,975 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. यानी संगकारा से आगे निकलने के लिए विराट को अब सिर्फ एक छोटी सी पारी की जरूरत है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट उनसे आगे निकल जाएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच- 34,357 रन
कुमार संगकारा- 594 मैच- 28,016 रन
विराट कोहली- 556 मैच- 27,975 रन
रिकी पोंटिंग- 560 मैच- 27,483 रन
महेला जयवर्धने- 652 मैच- 25,957 रन

कैसा है विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसके बावजूद उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड बेहद शानदार है. कोहली ने 2008 से अब तक 556 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इनमें उन्होंने 27,975 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.58 का रहा है, जो लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज के लिए असाधारण माना जाता है. विराट के नाम तीनों फॉर्मेट में 84 शतक और 145 अर्धशतक दर्ज हैं.

फैंस को 11 जनवरी का इंतजार

अब क्रिकेट फैंस को बस इंतजार है 11 जनवरी का, जब विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे और संभव है कि नए साल की शुरुआत ही एक नए क्रिकेट इतिहास के साथ हो. विराट कीवी टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके वनडे विश्व कप 2027 के लिए अपना दावा और मजबूत करना चाहेंगे.