15 January 2026 Horoscope : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 15 जनवरी का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. गुरुवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि – 15 जनवरी का दिन सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. व्यापारियों को मनचाहा लाभ होगा. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. दिन के अंत में पैसों के लेन-देन से बचें. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में खुशियां रहेंगी.

वृषभ राशि – गुरुवार को मिला-जुला रहने वाला है. दिन की शुरुआत में नौकरी करने वाले जातकों पर काम का दवाब रहेगा. आपको सफल होने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

मिथुन राशि – आज का दिन शुभ समाचार लेकर आ सकता है. आज आपके आय के साधन में वृद्धि होगी. व्यापारियों को मनचाहा लाभ होगा. परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. दिन के बीच में नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर मिलेंगे.

कर्क राशि -15 जनवरी के दिन आप संतान की किसी बात से परेशान रहेंगे. दिन के मध्य में किसी विशेष काम में आपको सफलता मिल सकती है. दिन की शुरुआत में खर्चों का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह राशि – आज के दिन परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं. सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज में पैसे खर्च हो सकते हैं. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव भी हो सकता है. जिसके कारण आपका आर्थिक बजट बिगड़ सकता है.

तुला राशि – आपको कुछ बड़े खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. दिन की शुरुआत में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है.

धनु राशि – उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर प्रमोशन मिल सकता है. हालांकि दिन के मध्य में गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने की जरूरत है.

मकर राशि – 15 जनवरी का दिन कुछ बड़े खर्चे लेकर आ सकता है. जिससे आपका आर्थिक बजट हिल सकता है. इस दिन समय और धन दोनों को सोच-समझकर खर्च करें. कुछ लोग शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.

कुम्भ राशि – गुरुवार को आपकी किस्मत चमक सकती है. इस दौरान आपको मनचाही सफलता हासिल होगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आज के दिन दोपहर में किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

कन्या राशि – नौकरी पेशा करने वाले जातकों को गुप्त शत्रुओं से बचना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ साबित हो सकता है. स्ट्रेस मत लें.

वृश्चिक राशि – आज के दिन गुस्से और वाणी पर काबू रखें. दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. हालांकि, दिन खत्म होते-होते आपको मनचाहा लाभ मिल सकता है. किसी भी काम में लापरवाही करने से बचना चाहिए.

मीन राशि – गुरुवार को काम के सिलसिले में ट्रैवल करना पड़ सकता है. दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियों आएंगी, जिनका सामना करना पड़ सकता है. आपको सेल्फ लव पर फोकस करना चाहिए.