17 January History : यूं तो हर तारीख किसी विशेष घटनाए से जुड़ी होती हैं, 17 जनवरी की तारीख भी कई माइनों में खास है. आज ही के दिन फॉक्सवैगन की पहली बीटल कार जर्मनी से अमेरिका पहुंची थी. वहीं गीतकार जावेद अख्तर का जन्म हुआ. जानिए आज की तारीख पर हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं नीचे पढ़ सकते हैं.

1595-फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1601-मुग़ल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया.

1757-जर्मनी ने प्रूशिया के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

1852-ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को मान्यता दी.

1863-अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में गृह युद्ध.

1895-फ्रांसीसी राष्ट्रपति कैसिमिर पेरियर ने इस्तीफा दिया.

1913-रेमंड प्वाइनकेयर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गये.

1917-राजनेता एवं अभिनेता एम जी रामचंन्द्रन का जन्म.

1918-प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म.

1941-सुभाषचन्द्र बोस ब्रिटिश पहरे से चुपचाप ढंग से निकलकर जर्मनी के लिए रवाना हुए.

1942– पूर्व हैवीवेट चैंपियन अमेरिकी बॉक्सर मोहम्मद अली का जन्म हुआ.

1945-प्रसिद्ध कवि, गीतकार जावेद अख़्तर का जन्म.

1946-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई.

1948-नीदरलैंड तथा इंडोनेशिया संघर्ष विराम पर सहमत हुए.

1949– फॉक्सवैगन की पहली बीटल कार जर्मनी से अमेरिका पहुंची.
 
1961-जनवादी कोंगो के प्रधानमंत्री पेट्रिस लुमुम्बा की देश के नये सैन्य शासकों ने हत्या कर दी.

1976-यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने हरमस रॉकेट लांच किया.

1979-सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.

1980-नासा ने फ्लाटसटकोम-3 लांच किया.

1985-भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने इंगलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगाया.

1987-टाटा फुटबॉल अकादमी खुला.

1989-कर्नल जेके बजाज उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने.

1995-जापान में 7.2 तीव्रता के भूकंप में 5,372 लोगों की मौत.

1996-भारतीय एथलीट अब्दुल्ला अबुबकर का जन्म.

2002-अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिन पावेल भारत पहुँचे, आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख़ का समर्थन किया.

2007-आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल बेवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.

2008-केन्द्र सरकार ने विकलांगों को नौकरियां देने के लिए 1800 करोड़ रुपये की एक योजना को मंज़ूरी प्रदान की.

2009-भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

2010-भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ ज्योति बसु का निधन.

2013-इराक में सिलसिलेवार बम धमाकों में 33 लोग मारे गये.

2014-प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन.

2020-पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बापू नादकर्णी का निधन.

2020-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से संचार उपग्रह जीसैट-30 प्रक्षेपित कर किया. यह प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार 2 बजकर 35 मिनट पर किया गया. यह इसरो का साल 2020 का पहला मिशन था. प्रक्षेपण के लगभग 38 मिनट 25 सेकंड बाद सैटेलाइट कक्षा में स्थापित हो गया.

2021-भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान का निधन.

2022-प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य कलाकारों में से एक बिरजू महाराज का निधन.