19 January 2026 Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 19 जनवरी का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि
मेष राशि वालों का सोमवार को मन प्रसन्न रहेगा, परंतु आत्मविश्वास में कमी रहेगी. संयत रहें. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी. व्यावसायिक सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले आज आत्मविश्वास भरपूर रहेंगे. नौकरी के लिए साक्षात्कार आदि कार्यों में सफल रहेंगे. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है.
कर्क राशि
सप्ताह के पहले दिन कर्क राशि वाले आत्मसंयत रहें. क्रोध के अतिरेक से बचें. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. आय में वृद्धि होगी. व्यापार भी अच्छा है, अज्ञात भय सताएगा और मानसिक परेशानी बनी रहेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों का आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. वाणी में मधुरता रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. भागदौड़ अधिक रहेगी. कारोबार के लिए माता से धन की प्राप्ति हो सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वाले आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परंतु मन परेशान भी रहेगा. संयत रहें. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. लिखने, पढ़ने के लिए अच्छा समय रहेगा. वाहन की खरीदारी का प्रबल योग होगा व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के यात्रा के योग बन रहे हैं. धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
कुम्भ राशि
आज कुम्भ राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यापार अच्छा है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आर्थिक या पारिवारिक कोई रिस्क मत लीजिएगा. निवेश मत करिए.
कन्या राशि
आपके लिए आज का दिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का प्रबल योग होगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से यह शुभ समय होगा. कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगा. धनार्जन होगा.स्वास्थ्य पहले से बेहतर.
वृश्चिक राशि
सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. महत्वपूर्ण निर्णय सोच समझकर लें. भावनाओं में बहकर के कोई निर्णय न लें.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी की स्थिति अच्छी होगी. व्यापार भी अच्छा है. थोड़ा स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


