19 January History : इतिहास के पन्नों में हर तारीख खास है. रोजाना कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो ऐतिहासिक हो जाती है. 19 जनवरी की तारीख पर हुई खास घटनाओं को आज भी याद किया जाता है. आज ही दिन इंदिरा गांधीभारत की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गई थीं. इसके अलावा मियामी शहर में पहली बार बर्फ गिरी थी. इसके अलावा आज के दिन हुई अन्य घटनाओं को आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं. (19 जनवरी का इतिहास)

1855-भारत के जानेमाने पत्रकार तथा प्रमुख बुद्धिजीवी जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर का जन्म.

1905-बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने आखरी सांस ली.

1919-फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म.

1920-अलेक्जेंडर मिलरैंड ने फ्रांस में सरकार का गठन किया.

1938-जनरल मोटर्स ने डीजल इंजन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू किया.

1941-ब्रिटेन की सेना ने अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर क़ब्ज़ा किया.

1942-द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्ज़ा किया.

1949-दिग्गज पत्रकार, शिक्षाविद् और पंजाबी अखबार ‘चढ़दीकला’ के एडिटर-इन-चीफ जगजीत सिंह दर्दी का जन्म.

1956-सूडान अरब लीग का नौंवा सदस्य बना.

1960-अमेरिका और जापान के बीच आपसी सुरक्षा समझौता हुआ.

1966-इंदिरा गाँधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया.

1975-हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया.

1977-समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में पहली बार बर्फ़ गिरी.

1981-अमेरिकी तथा ईरान के बीच समझौते के तहत 52 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया.

1986-पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ सक्रिय किया गया.

1990-भारतीय विचारक और धर्मगुरु आचार्य रजनीश का पुणे में निधन.

1992-इज़रायल के प्रधानमंत्री ‘चितजाक मीर’ की मिली-जुली सरकार ने संसद में बहुमत खो दिया.

1994-परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित कर दिया.

1995-चेचन्या के अलगाववादी राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया.

2000-एक खूबसूरत अभिनेत्री एवं एक आविष्कारक हेडी लामार का निधन.

2001-थाइलैंड में रॉक थाइ पार्टी को बहुमत, तालिबान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध प्रभावी.

2002-पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने किसी भी ग़ैर-पाकिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में होने से इन्कार किया.

2003-मिस्र ने इस्रायल पर हमले रोकने संबंधी अपने प्रस्ताव के बारे में काहिरा में होने वाली बातचीत के लिए फ़िलिस्तीनी गुटों को आमंत्रित किया.

2004-हिमाचल प्रदेश में चम्बा ज़िले के गरौला गांव में एक बस के नदी में गिर जाने से 21 लोग मारे गए.

2005-सानिया मिर्ज़ा लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

2007-जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को प्रदान करने का फैसला.

2008-सार्वजनिक क्षेत्र की ‘पेट्रोलियम कंपनी’ ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन’ ने ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया’ के साथ समझौता किया.

2009-झारखण्ड में राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट ने ‘राष्ट्रपति शासन’ लगाने का निर्णय किया.

2010-पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया. देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है. इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है.

2012-प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन.

2013-स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत.

2019-बंगाली भाषा के विख्यात साहित्यकार अतीन बंद्योपाध्याय का निधन.

2020-भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से दागी गई इस मिसाइल की मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है

2021-भारतीय राजनीतिज्ञ और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन.

2021-रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भारतीय महिला चिकित्सक वी. शांता का निधन.