27 January History : देश और विदेश के इतिहास में 27 जनवरी का इतिहास काफी खास है. आज ही के दिन आज ही के दिन थॉमस एडिसन ने ‘इलेक्ट्रिक बल्ब’ को पेटेंट कराया था. उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना था. साथ ही  ब्रिटेन में होलोकास्ट मेमोरियल डे मनाया जाता है. आज के दिन हुई अन्य घटनाओं के बारे में आप नीचे स्क्रोल पढ़ सकते हैं.

1823-अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने दक्षिण अमेरिका के लिये पहला राजदूत नियुक्त किया.

1880-थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया.

1884-पद्म श्री से सम्मानित भारतीय मूर्तिकार रघुनाथ कृष्ण फड़के का जन्म.

1886-टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म.

1888-नेशनल ज्योग्रॉफिक सोसाइटी का वाशिंगटन में आयोजन किया गया.

1891-पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में खदान विस्फोट में 109 लोग मारे गये.

1905-मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बनायी.

1922-भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म.

1943-अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया.

1948-पहला टेप रिकॉर्डर बिका.

1959-नयी दिल्ली में पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की आधार शिला रखी गयी.

1967-अपोलो 1 दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.

1969-इराक की राजधानी बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फाँसी की सज़ा सुनायी गयी.

1974-राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया.

1978-मेघालय राज्य से एक भारतीय राजनेता और मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का जन्म.

1988-पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया.

1992-प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता भारत भूषण का निधन.

1996-पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा 368 करोड़ डॉलर के हथियार आपूर्ति से संबंधित ब्राउन संशोधन को क़ानूनी रूप प्राप्त, फ़्रांस ने अपना छठा और संभवत अंतिम परमाणु परीक्षण किया.

1999-भारत की महिला भारोत्तोलक बिंदियारानी देवी का जन्म.

2006-क्षय रोग के खिलाफ स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में घोषित विश्वव्यापी अभियान के तहत ब्रिटेन ने भारत में इस बीमारी के नियंत्रण के लिए 7.9 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया.

2007-हिन्दी कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक कमलेश्वर का निधन.

2008-पश्चिम बंगाल के 13 ज़िलों में बर्ड फ्लू फैला.

2009-भारत के 8वें राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन का निधन.

2010-तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव का निधन.

2013-अफ़ग़ानिस्तान के कंधार में बम हमलों में 20 पुलिस अधिकारी मारे गये.

2014-अमेरिकी डाक सेवा ने डाक में दर बढ़ाने की पहल की है और प्रथम श्रेणी डाक की कीमत 46 सेंट से बढ़ाकर 49 सेंट कर दी गयी.

2018-अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की मौत.

2020-चीन ने देश में कोरोना वायरस से 80 से अधिक मौतों के साथ 2700 से अधिक मामलों की पुष्टि की.

2025- उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना.