7 January History : हर तारीख के साथ कई घटनाएं जुड़ते चले जाती हैं. इसी तरह 7 जनवरी की तारीख राजनीति से लेकर क्रिकेट इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं की गवाह रही है. आज ही के दिन जॉर्ज वाशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने थे. वहीं इंदिरा गांधी की भारी बहुमत के साथ सत्ता में हुई वापसी थी. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपील देव ने टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. आइए जानते हैं अन्य घटनाओं के बारे में…

1761-पानीपत की तीसरी लड़ाई में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया.
1789-अमेरिकी जनता ने जॉर्ज वाशिंगटन को देश का पहला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया.
1859-सिपाही विद्रोह में संलिप्तता के मामले में मुग़ल सम्राट बहादुरशाह ज़फर (द्वितीय) के ख़िलाफ़ सुनवाई शुरू.
1893-गाँधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज का जन्म.
1929-मदर टेरेसा ने कलकत्ता पहुंचकर गरीब और बीमार लोगों के लिए चिकित्सा कार्य शुरु किया.
1947-भारतीय लेखक शोभा डे का जन्म.
1953-अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने हाइड्रोजन बम बनाने की घोषणा की.
1959-संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्यूबा में फिदेल कास्त्रो की नई सरकार को मान्यता प्रदान की.
1966-हिन्दी फ़िल्मों के एक महान फ़िल्म निर्देशक बिमल राय का निधन.
1967-भारतीय हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन के प्रसिद्ध अभिनेता इरफ़ान ख़ान का जन्म.
1972-स्पेन के इबीसा क्षेत्र में विमान दुर्घटना में चालक दल के छह सदस्यों समेत 108 यात्रियों की मौत.
1979-हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री बिपाशा बसु का जन्म.
1980-भारी बहुमत के साथ इंदिरा गांधी की सत्ता में वापसी.
1981-भारत के जानेमाने शतरंज खिलाड़ी कृष्णन शशिकिरण का जन्म.
1987-कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में तीन सौ विकेट पूरे किये.
1989-जापान के सम्राट हिरोहितो का देहावसान, आकिहितो नये सम्राट घोषित.
1999-अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के विरुद्ध महाभियोग की कार्रवाई शुरू.
2000-जकार्ता (इंडोनेशिया) में 10 हज़ार मुसलमानों ने मोलुकस द्वीप समूह में ईसाईयों के विरुद्ध जेहाद की घोषणा की.
2003-जापान ने विकास कार्यों में मदद के लिए भारत को 90 करोड़ डालर की मदद की घोषणा की.
2008-राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विनोद राय को नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद की शपथ दिलाई.
2009-आई टी कम्पनी सत्यम के चेयरमैन रामालेंगम राजू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
2010-जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक होटल में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 22 घंटे लंबी मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ख़त्म हो गयी.
2015-पेरिस में दो बंदूकधारियों ने ‘चार्ली आब्दो’ पत्रिका के कार्यालय पर हमला किया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए.
2016-जम्मू-कश्मीर के नौवें पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन.
2018-समकालीन कवि एवं लेखक बलदेव वंशी का निधन.
2020-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ का विमोचन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


