स्पोर्ट्स डेस्क– न्यूजीलैंड के टौरंगा में भारतीय हॉकी टीम इन दिनों फोर्थ नेशन इनविटेशनल टूर्नामेंट खेल रही है। जहां भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी और बुधवार को खेले गए मुकाबले में जापान को 6-0 से हराया। लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम से करारी शिकस्त मिली। मैच में एक बार फिर से पुरानी कमजोरी सामने आ गई जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम ने भारत को 2-0 से हराया।
ऐसा रहा मुकाबला
बेल्जियम ने मैच के चौथ मिनट में ही एक शानदार मूव बनाया, लेकिन बेल्जियम के इस अटैक को भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी और स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नाकाम कर दिया। हलांकि इस अटैक के बाद डोकियर ने एक बार फिर से मैच के 8वें मिनट में रिवर्स हिट पर गोलकीपर श्रीजेश को छकाते हुए गोल दाग दिया। और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। हलांकि मैच के 12वें मिनट में ही भारत को एक बार फिर से गोल करने का मौका मिला। जहां भारतीय टीम स्कोर को बराबर कर सकती थी। भारतीय टीम को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जहां भारतीय टीम गोल दागने में नाकाम रही। बेल्जियम की मजबूत डिफेंस ने दूसरे क्वार्टर में भारतीय फॉरवर्ड को ज्यादा अटैक नहीं करने दिया।
दूसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में ही युवा खिलाड़ी अरमान, विवेक प्रसाद और मनदीप की तिकड़ी ने बेल्जियम के डिफेंडरों को गलती करने को मजबूर किया और भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला। लेकिन हरमनप्रीत सिंह की ड्रैग फ्लिक को बेल्जियम के डिफेंडर ने रोक दिया। कुछ मिनट बाद फॉरवर्ड रमनदीप सिंह ने शानदार मूव बनाते हुए बेल्जियम के सर्किल में जगह बनाई लेकिन उनका पास उंचा रहा जिस पर मनदीप ने स्टिक तो लगाई लेकिन गेंद क्रॉस बार के ऊपर से बाहर चली गई।
दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही विक्टर ने मैच के 34वें मिनट में एक और गोल दागकर बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया।
पेनाल्टी को गोल में ना बदल पाना हार की वजह
ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने बेल्जियम के ऊपर दबाव नहीं बनाया और ना ही भारतीय टीम को गोल करने का मौका मिला। अगर छोटे-छोटे मौकों को ये टीम भुनाना सीख ले तो फिर इस युवा टीम का कोई तोड़ नहीं रहे। भारतीय हॉकी टीम को अपनी पुरानी कमजोरी पर काम करना होगा। क्योंकि पहले भी भारतीय टीम अधिकतर मौकों पर पेनाल्टी को गोल में नहीं बदल पाती थी और इस बार भी बिल्कुल वैसा ही हुआ है। जब भारतीय टीम दो पेनाल्टी कॉर्नर में एक भी मौके को गोल में नहीं बदल सकी। मैच के दौरान भी कुछ मूव बने लेकिन मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली ये टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी।
भारत का अगला मुकाबला
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 20 जनवरी शनिवार को खेला जाएगा। मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा।