स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हर दिन घमासान जारी हैं, आज भी दनादन मुकाबले चल रहे हैं, आज का पहला मुकाबला जापान और कोलंबिया के बीच खेला गया, जहां जापान ने कोलंबिया को करारी शिकस्त दी है, और ऐसा करनामा कर दिखाया, जो अबतक कोई भी एशियन कंट्री नहीं कर सकी है।
जापान ने कोलंबिया को हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में आज का पहला घमासान जापान और कोलंबिया के बीच खेला गया, जहां जापान ने अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत कोलंबिया को हरा दिया है। इस मैच में जापान ने 2-1 से बाजी मारी।
मौजूदा टूर्नामेंट में जापान का पहला ही मुकाबला कोलंबिया से था, और अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत जापान की टीम ने ऐसा खेल दिखाया, कि कई कोशिशों के बाद भी कोलंबिया की टीम जापान के डिफेंस को भेद नहीं सकी, और अपने हार को टाल नहीं सकी, जापान ने मैच के छठवें मिनट में पहला गोल दाग दिया, ये गोल जापान को पेनाल्टी के जरिए मिला, कगावा ने अपने इस गोल की बदौलत टीम को 1-0 से आगे कर दिया, और कोलंबिया पर मैच के शुरुआती मिनट में ही जापान की टीम दबाव बनाने में कामयाब रही। हलांकि मैच के 39वें मिनट में कोलंबिया ने मैच में वापसी की, और कोलंबिया के क्विंटेरो ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मैच और भी रोमांचक हो चला था, जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, दोनों ही टीम के खिलाड़ी लगातार प्रयास कर रहे थे, और आखिर में मैच के 73वें मिनट में जापान को गोल दागने में सफलता मिली, जब जापान की टीम के खिलाड़ी ओसाको ने गोल दाग दिया, और अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया, अब क्या था, मैच में पिछड़ने के बाद कोलंबिया की टीम और अटैकिंग मूड में आ गई, लेकिन कोलंबिया की टीम तय समय तक जापान की टीम पर दूसरा गोल नहीं दाग सकी, और जापान की टीम ने मैच में 2-1 से जीत हासिल कर ली।
इस मामले में पहला एशियाई देश
जापान ने कोलंबिया को हराकर कमाल कर दिया है, अपने नए कोच अकिरा निशिनो के साथ इतिहास बदलने उतरी इस एशियन कंट्री ने पहले ही मैच में इतिहास बना दिया। दरअसल जापान की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कोलंबिया को 2-1 से हरा दिया, और इस जीत के साथ ही जापान की टीम वर्ल्ड कप में किसी दक्षिण अमेरिकी देश को हराने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।