Japan Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है, 1 जनवरी को आए भूकंप के बाद अब जापान के पश्चिमी तट पर बसे होंशू प्रांत में मंगलवार दोपहर को फिर भूकंप आया है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. इस भूकंप से हुए जान-माल के हादसे की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि, पिछले 9 दिनों में वहां पर आया यह तीसरा बड़ा भूकंप है.
बता दें कि, जापान में पिछले 8 दिनों से रह-रहकर भूकंप के झटके आ रहे हैं. वहां पर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भयानक भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता 7.6 रिकअटर स्केल रही थी. वह भूकंप इतना विनाशकारी था कि, जापान में सैकड़ों घर भरभराकर ढह गए. साथ ही तमाम दुकानें और शोरूम खत्म हो गए. वहीं कई इलाकों में सड़कों बीच में धंस गई थी, जिसके चलते रोड पर जा रही गाड़ियां उनमें धंस गई थीं. इस भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस भूकंप के बाद जापान में सुनामी आने की चेतावनी भी जारी की गई थी हालांकि वह टल गई.
7 जनवरी को फिर आया भूकंप
1 जनवरी को आए भयानक भूकंप के बाद रविवार यानी 7 जनवरी को फिर भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 5 रिक्टर स्केल रही थी. हालांकि उसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई. और आज फिर एक बार फिर जापान की धरती कांप उठी. बता दें कि, सरकार ने लगातार आ रहे भूकंपों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक