PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे की शुरुआत टोक्यो में भारत-जापान जॉइंट इकोनॉमिक फोरम की बैठक (India-Japan Joint Economic Forum Summit) से की है। भारत-जापान के 15 वे वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की नजरें ही नहीं, भरोसा भी भारत पर है। मोदी ने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी में पावरहाउस है, तो वहीं भारत टैलेंट का पावरहाउस है। टेक्नोलॉजी और टैलेंट ही नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टेलेंट और जापानी तकनीक एक-दूसरे के लिए बने हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत को निवेश के लिए सबसे बेहतर बताया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों की तरफ से भारत में 40 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है। भारत के विकास में जापान एक बड़ा साझेदार है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज सुबह ही टोक्यो पहुंचा हूंष मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है। आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है, जब मैं गुजरात में था तब भी और जब मैं दिल्ली आ गई तब भी। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है। मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं। उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. मात्र पिछले 2 सालों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है।

 भारत-जापान पार्टनरशिप भरोसे का प्रतीक

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जापान हमेशा से भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है। मेट्रो रेल से लेकर विनिर्माण, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। भारत में पूंजी सिर्फ बढ़ती ही नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ जाती है। भारत एक टैलेंट पावरहाउस है।

अपने संबोधन में पीएम ने क्या की अपील?

इन Reforms के पीछे हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है। विश्व ने इसे recognize ही नहीं appreciate भी किया है. S&P Global ने, दो दशक बाद, भारत की Credit Rating Upgrade की है। उन्होंने कहा कि The world is not just watching India, it is counting on India. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ऑटो सेक्टर में हमारी भागीदारी बेहद सफल रही है। हम साथ मिलकर, वही magic, बैटरीज, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और nuclear energy में भी दोहरा सकते हैं। साथ मिलकर, हम ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूं। भारत आइये और मिलकर विश्व बनाते हैं।

जापान के पीएम बोले- दोनों देशों के संबंध लगातार बेहतर हो रहे

भारत-जापान जॉइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए, जापान के पीएम शिगेरु इशिबा ने कहा कि जापान की एडवांस टेक्नोलॉजी और भारत की बेहतरीन प्रतिभा एक-दूसरे की पूरक हैं। इसकी वजह से दोनों देशों के आर्थिक संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं।

जापान से सीधे चीन जाएंगे पीएम

यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन जाएंगे। वहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत साझा चुनौतियों का हल निकालने और क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने के लिए एससीओ देशों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि जापान यात्रा के बाद वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भारत एससीओ का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है और अपने कार्यकाल के दौरान भारत ने इनोवेटिव, हेल्थ और कल्चरल आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में नई पहल की है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m