Twitter Killer Sentenced To Death: जापान के ‘ट्विटर किलर’ को फांसी पर लटका दिया गया है। ‘ट्विटर किलर’ के नाम के इस आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले तो 8 महिलाओं समेत 9 को फंसाया। इसके बाद उन सभी की हत्या कर दी थी। 2017 में आरोपी ने ताबड़तोड़ नौ लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पूरा जापान हिल गया था। शख्स का असल नाम  ताकाहिरो शिराइशी था।

‘वे मुझे खींचकर रूम में ले गए और गैंगरेप किया, मैं रहम की भीख मांगती रही, लेकिन वे मेरा जिस्म नोंचते रहे….,’ आपको दहला देगी कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

जापान में पिछले तीन वर्षों में पहला मामला है, जब किसी को मृत्युदंड दिया गया है। इससे पहले 2022 में एक आरोपी को फांसी दी गई थी।

महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार: UP की महिला ने तेलंगाना में काटा बवाल, 15 ट्रेनें रोकीं या डायवर्ट की गईं, 1 घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

ताकाहिरो शिराइशी ने 2017 में टोक्यो के पास कनागावा के जामा शहर में अपने अपार्टमेंट में बुलाकर आठ महिलाओं और एक पुरुष की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था। फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर मिलने बुलाता था और फिर उनकी गला घोंटकर हत्या कर देता था। इसके बाद शवों को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगा देता था। सभी लोगों से उसने ट्विटर के जरिए संपर्क किया था। इस वजह से ताकाहिरो को ट्विटर किलर कहा जाता था।

राजा रघुवंशी मर्डर : आरोपियों के बैग से पिस्टल, कारतूस और 50 हजार रुपये कैश मिले

तीन साल बाद पहली फंसी की सजा
जापान के न्याय मंत्री केसुके सुजुकी होंने शिराइशी को फांसी देने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सावधानीपूर्वक जांच के बाद यह निर्णय लिया, जिसमें अपराधी के ‘अत्यंत स्वार्थी’ उद्देश्य को ध्यान में रखा गया।सुजुकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जबतक  ये हिंसक अपराध हो रहे हैं, तब मृत्युदंड को खत्म करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जापान में फिलहाल 105 कैदी मौत की सजा पाए हुए हैं।

DGP के लिए राज्य VS केंद्र : बिना तनख्वाह के कार्य कर रहे इस राज्य के DGP ! केंद्र ने रोकी वेतन तो अपने ‘प्यारे अधिकारी’ के लिए मोदी सरकार से भिड़ गए मुख्यमंत्री

जापान में मृत्युदंड की सजा की मानवाधिकार समूहों ने की थी निंदा
जापान में मृत्युदंड फांसी पर लटका कर दिया जाता है और कैदियों को फांसी दिए जाने से कई घंटे पहले इसकी सूचना दे दी जाती है, जिसकी मानवाधिकार समूहों द्वारा लंबे समय से निंदा की जाती रही है। क्योंकि इससे मौत की सजा पाने वाले कैदियों को काफी तनाव होता है।

अहमदाबाद जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हाथी ने मचाया कोहराम, DJ की आवाज से भड़का, अफरातफरी में 4 लोग घायल, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m