नई दिल्ली . जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज (20 मार्च) दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही जापानी पीएम सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर अपने साइन किए और उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भेंट की गई. राजघाट से सीधे दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां दोनों पक्षों ने आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा की. G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की.
फुमियो किशिदा अक्टूबर 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना था. इससे पहले वे वह 19 मार्च से 20 मार्च 2022 तक दो दिनों के लिए भारत दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लिया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी G20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है. वसुधैव कुटुम्बकम को मानने वाली संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा रखती है. भारत-जापान स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतर्राष्ट्रीय पटल के कानूनों पर आधारित है.
आज रक्षा और सुरक्षा सहयोग में भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक के रूप में उभरा है. यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो रहे हैं. दोनों देश 2015 में हस्ताक्षरित रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी समझौते के तहत भी लगातार प्रगति कर रहे हैं.