गुरुग्राम में एक जापानी पर्यटक(Japanese tourist) से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)ने टूरिस्ट से बिना रसीद दिए 1000 रुपये वसूले। जापानी नागरिक केल्टो ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे नकद पैसे लिए लेकिन कोई चालान या रसीद नहीं दी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा और तुरंत कार्रवाई की गई। DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी के मामलों में पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जोन ऑफिसर, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया। DCP राजेश मोहन ने कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में क्या सामने आया ?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने जापानी पर्यटकों से 1000 रुपये की रिश्वत मांगी। बताया गया कि स्कूटर एक महिला चला रही थी, जो हेलमेट लगाए हुए थी, लेकिन उसके पीछे बैठे शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी पर्यटकों से कहता नजर आ रहा है कि नियम का उल्लंघन करने पर उन्हें 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। इसके बाद फुटेज में साफ दिखाई देता है कि पर्यटक पुलिस को नकद पैसे दे रहे हैं।
नियम के खिलाफ वसूले गए पैसे, DCP ने की अपील
नियमों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना वसूलने के बाद कार्ड या UPI से भुगतान की सुविधा देनी होती है, या फिर ई-चालान मशीन से प्रिंटेड रसीद उपलब्ध करानी होती है। लेकिन गुरुग्राम में जापानी पर्यटक से बिना रसीद लिए ही नकद 1000 रुपये वसूले गए। मामले की जानकारी मिलते ही DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई की और संबंधित ट्रैफिक कर्मियों को निलंबित कर दिया।
दिल्ली में बंद होंगे 31 मोहल्ला क्लीनिक, कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने स्पष्ट किया है कि विभाग में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वतखोरी या अनुशासनहीनता से जुड़ी कोई विश्वसनीय जानकारी है तो वे तुरंत विभाग को सूचित करें। इसके लिए शिकायत दर्ज करने हेतु नंबर 9999981800 और ईमेल [email protected] उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक