भारत प्रगति के राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापानी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निर्माता टीडीके कॉर्प भारत में एप्पल आईफोन के लिए लिथियम आयन (ली-आयन) बैटरी सेल का निर्माण करेगी. एप्पल भारत को अपने अगले बड़े विकास चालक के रूप में पेश कर रहा है. क्योंकि वह कुछ उत्पादन चीन से दूर ले जाना चाहता है. इसने 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के माध्यम से देश में iPhones को असेंबल करना शुरू किया और भारत में इसके कुल 14 सप्लायर हैं.

एपल की योजना चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को घटाने की है. कंपनी के लिए भारत ग्रोथ का अगला बड़ा जरिया बन सकता है. स्टेट मिनिस्टर फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी Rajeev Chandrasekhar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि हरियाणा में TDK एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी. इससे हजारों रोजगार मिलेंगे. Reuters की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस यूनिट में बनने वाले सेल्स की सप्लाई एपल की लिथियम आयन बैटरी की असेंबलिंग करने वाली Sunwoda Electronics को की जाएगी. इस बारे में Reuters की ओर से एपल और TDK Corp को टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला है.

देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

जापान की कंपनी के भारत में बैटरी सेल का प्रोडक्शन करने से देश की अर्थव्यवस्था को और बल मिलेगा. विदेशी रेटिंग एजेंसियों ने भी आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है. देश में जिस तरह से तेजी से कंपनियां अपना कारोबार बढ़ा रही हैं, उससे आने वाले समय में युवाओं कल लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे. वहीं देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी.