CG News : जशपुरनगर. जशपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के समग्र विकास के एजेंडा में स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ग्रामीण अंचलों के लोगों को वित्तीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैंप कार्यालय में जशपुर विकास खंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान) और दूरस्थ और पाठ क्षेत्र बगीचा विकास खंड के ग्राम छिछली में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की शाखा का वर्चुअली लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के 12 वें वार्षिक प्रतिवेदन का लोकार्पण भी किया.

44 हजार ग्रामीणों को मिलेगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम आरा, कुडे़केला और छिछली के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को वर्चुअली संबोधित करते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे जशपुर जिले के तीन विकासखंडों में नागरिकों को 3 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की सौगात मिल रही है. तीनों बैंक खुलने से इसका लाभ 23 ग्राम पंचायतों सहित उनके 48 आश्रित ग्रामों के लगभग 44 हजार ग्रामीणों को मिलेगा. अब क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, आम नागरिकों को बैंक से संबंधित कार्यों के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इससे समय और पैसे की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य और जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधाएं मिले इसके लिए बैंकों से संपर्क कर नई शाखा खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से अबतक 15 करोड़ रुपए का लेनदेन

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिले में 268 पंचायतों में शुरू की गई अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को उनके ग्राम में ही सुलभ वित्तीय सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से लगभग 15 करोड़ रुपए का लेनदेन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत दिवस को सभी पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू करने की योजना है. मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान छिछली के सरपंच अनिमा मिंज, आरा सरपंच मनोज भगत और कुडे़केला सरपंच शशिकांता पैंकरा ने उनके क्षेत्र में ग्रामीण बैंक खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब यहां पर सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलेगी. ग्रामीणों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा.

विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

ग्राम पंचायत आरा से वर्चुअली जुड़ी विधायक मती रायमुनी भगत ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस क्षेत्र में बैंक खुल जाने से ग्रामीणों को बैंकिंग की सुविधा मिलेगी और उन्हें हितग्राहीमूलक और शासकीय योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से आसानी से मिल सकेगा. ग्राम कुडे़केला से वर्चुअली जुड़ी विधायक मती गोमती साय ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जिन्हें बैंकिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही थी उसके लिए जनधन खाता खोले गए. इससे लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ने के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है. 3 नए ग्रामीण बैंक खुलने से उस क्षेत्र का विकास होने के साथ ही बैंक से जुड़े शासकीय योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा. ग्राम कुडे़केला से वर्चुअली जुड़े जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने भी अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

3 नए ग्रामीण बैंकों की शाखा खुलने से अब जिले में ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 30 हो गई है. इस अवसर पर कैंप कार्यालय में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत सदस्य वेद प्रकाश भगत, उपेन्द्र यादव, सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा, एलडीएम वाल्टर भेंगरा और तीनों ग्राम पंचायतों में वर्चुअली तौर पर जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण मौजूद रहे.