संतोष गुप्ता, जशपुर– जशपुर के नए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बुधवार दोपहर को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान नवपदस्थ कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है. जितना बेहतर हो सके इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में पर्यटन को लेकर काफी अच्छा स्कोप है. जिले को पर्यटकों के सुविधा के अनुसार तरासा जाएगा.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिला खनिज न्यास निधि के फंड का कहीं अगर दुरूपयोग हुआ है तो जांच के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिन ग्राम पंचायतों में अनियमितता बरती गई है, जांच के बाद संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश के बाद निलेश कुमार महोदव क्षीरसागर ने आज जशपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया है. क्षीरसागर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे इससे पूर्व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक पद पर पदस्थ थे. यही नहीं क्षीरसगर रायगढ़ व रायपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर भी अपनी संवाएं दे चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि निवर्तमान कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. क्षीरसागर ने आज पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया. क्षीरसागर ने स्टेनों कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, अधीक्षक कक्ष, एनआईसी, भू-अभिलेख, योजना एवं सांख्यिकी, स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र, क्रेडा सहित समस्त विभागों का निरीक्षण किया.