संतोष गुप्ता जशपुर। जशपुर को जिला बने आज पूरे 21 साल हो चुके हैं. जशपुरवासी स्थापना दिवस को खास और यादागर बनाने के लिए शहर के बीचोबीच स्थित सती तालाब की साफ-सफाई में तन-मन-धन से पूरी तरह से जुट गए हैं.कलेक्टर नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज भी सफाई अभियान में सहयोग करने पहुंचे. जिल प्रशासन के कई अधिकारी भी इस मुहिम से जुडे हैं, जैसे ही कलेक्टर तालाब पर सफाई अभियान से जुड़ने पहुंचे लोगों की भीड़ का कारवां भी बढ़ता गया. लोगों का श्रमदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था.

बता दें कि तालाब में बहुत मात्रा में जलकुम्भी फैली हुई है एवं बड़ी मात्रा में जलीय खरपतवार से तालाब अटा पड़ा है. तालाब से प्रदूषित पानी को खाली कराया जा रहा है, ताकि इसके गहरीकरण का कार्य कराया जा सके. इसी के मद्देनजर आज सुबह  गहरीकरण कार्य का श्रमदान से शुभारंभ किया गया. कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शहर के सभी संगठनों, स्वंय सेवी समाज सेवी संस्थाओं के लोगों से सती तालाब के श्रमदान कार्य में सहभागी बनने की अपील की थी.जिसके तहत सुबह 6 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग तालाब की साफ-सफाई के लिए पहुंचे.